कोरोना की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश और बिहार को बुरी तरह से प्रभावित किया है। राज्यों में न सिर्फ संक्रमण के मामलों ने रिकॉर्ड तोडा है बल्कि कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में एक अमानवीय घटना देखने को मिली है।
अधिकारियों के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में बिहार की तरफ से बहने वाली गंगा नदी में दर्जनों शव तैरते हुए मिले हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
इसके बाद से गंगा में कई जगहों पर शव मिलने का सिलसिला जारी है। इससे पहले ऐसे ही तैरते हुए शव बक्सर के पास गंगा में मिले थे। इन शवों के मिलने की सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है और उम्मीद की जा रही है की प्रशाशन इन शवों को हटाने का जल्द से जल्द सही तरह से इंतज़ाम करेगा। शवों से इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा भी स्थानीय निवासियों को सत्ता रहा है।
योगी सरकार का फैसला, कोरोना के कारण पैरोल पर रिहा होंगे 10 हजार कैदी
असल में गाजीपुर से बिहार की तरफ बहने वाली गंगा नदी गहमर गांव से होकर गुजरती है, इसके आगे बिहार का चौसा क्षेत्र शुरू हो जाता है। स्थानीय ख़बरों के मुताबिक़ राज्य में ज्यादा मौतों की वजह से शवों को जलाने के लिए शमशान घाटों में जगह नहीं बची है। ऐसे में ज्यादातर लोग शवों को पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित कर रहे हैं।
जहाँ एक तरफ राज्ये में अग्नि डाह करने के लिए लकड़ियों का भी अभाव पड़ा हुआ है वहीँ कई अधजले शव भी गंगा में में तैरते मिले हैं। गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के बक्सर जिले में गंगा नदी में कम से कम 30 शव बरामद किए गए थे।