मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (Agri University) मोदीपुरम के वेटनरी विभाग के डीन डॉ. राजवीर सिंह (Dr. Rajveer Singh) को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली (Shot) मार दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कृषि विवि के डीन डॉ. राजवीर सिंह शुक्रवार की शाम 05 बजे विवि से कार द्वारा कंकरखेड़ा स्थित अपने घर के लिए निकले थे। नेशनल हाइवे से पहले मोदीपुरम 220 केवी विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे तो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को रूकवा लिया। इसके बाद ताबड़ तोड़ उन पर गोली चला दी।
गवाही के बदले दो भाइयों को गोलियों से भूना, 10 साल से सुलग रही थी हत्या की चिंगारी
डॉ. राजवीर को गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल डॉ. राजवीर को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बतायी गई है।
खनन कारोबारी को बदमाशों ने गोलियों से भूना, एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ा
सूचना पर पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुटी है। पल्लवपुरम थाना प्रभारी अवनीश अष्टवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही बदमाशों का पता लगा लिया जाएगा।