मिर्जापुर। आयुष कॉलेज में एडमिशन के फर्जीवाड़े (Ayush Scam) के मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मिर्जापुर की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग (Ritu Garg) का गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ ने डॉ ऋतु गर्ग को आयुष कॉलेज में एडमिशन के फर्जीवाड़े के मामले में 13 मार्च तक जेल भेज दिया है।
बता दें कि डॉ. ऋतु गर्ग डॉक्टर संजय गर्ग की पत्नी हैं। डॉ. ऋतु गर्ग को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विशेष न्यायालय रमाकांत प्रसाद की अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें 13 मार्च तक के लिए जेल भेजा गया।
होली पर नहीं गुल होगी बत्ती, सात से नौ मार्च तक होगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति
सरकारी वकील नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि डॉ. ऋतु गर्ग को बिना नीट परीक्षा के आयुष कॉलेजों में गलत तरीके से 982 छात्रों को प्रवेश दिलाने के मामले में जेल भेजा गया है। उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।