डिफेंस रिसर्च एंड डेवलॅपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने अवध शिल्प ग्राम में 500 बेड वाले अस्पताल बनाने का अपना वायदा पूर्ण कर दिया है।
डीआरडीओ ने अवध शिल्प ग्राम में एक कण्ट्रोल रूम की स्थापना की है, जहां उपलब्ध अधिकारियों के अनुसार बहुत जल्द अस्पताल में मरीज भर्ती किए जायेंगे।
डीआरडीओ की ओर से बनाए गए अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल का नाम दिया गया है। सेना के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में यहां कोविड मरीजों की देखभाल और उपचार किया जाएगा। अस्पताल में बनाए गए बेड में 150 बेड आईसीयू के लिए स्थापित किया गया। वही 350 बेड पर मरीज को नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति मिलेगी।
कोरोना काल में दो महीने का राशन मुफ्त में देगी योगी सरकार
अवध शिल्प ग्राम में स्थापित हुए कोविड अस्पताल के कण्ट्रोल रूम को शहर के लालबाग स्थित कोविड कमांड सेंटर से जोड़ दिया गया है। जिससे डीआरडीओ की ओर से उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे से सम्पर्क बनाए रखा जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में डीआरडीओ की तरफ से लखनऊ के अतिरिक्त वाराणसी में भी कोविड केयर अस्पताल स्थापित किया गया है। डीआरडीओ की पहल से बने अस्पताल से कोविड मरीजों के परिजनों में उत्साह की लहर है।