राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) टीम ने सोमवार को अमौसी एयरपोर्ट पर एक महिला को विदेशी मुद्रा की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला के पास से तकरीबन 25.03 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।
डीआरआई टीम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक सूचना मिली कि एक महिला विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने के लिए अमौसी एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली है। इसके बाद डीआरआई टीम ने एयरपोर्ट पर डेरा डाल दिया।
इस बीच अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंची एक महिला हाथ में बैग लिए हड़बड़हाट के साथ भीतर प्रवेश कर रही थी। डीआरआई ने महिला पर संदिग्धता जताते हुए पूछताछ के लिए रोका और तलाशी ली।
महिला के बैग में 500 रुपये की कीमत वाले 246 रियाल और 600 दरहम बरामद हुए। विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।