Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मियों में पिएं रसीले आमों का शेक, जानिए बनाने की विधि

Drink juicy mangoes in summer, know the recipe

Drink juicy mangoes in summer, know the recipe

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में लस्सी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। गर्मियों में लस्सी न सिर्फ शरीर को तरोताजा करती है, बल्कि सेहत को भी कई तरह के फायदे पहुंचाती है। वहीं इन दिनों बाजार में फलों का राजा आम भी आने लगा है। आम का इस्तेमाल तरह-तरह की रेसिपीज में किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी आम की लस्सी के बारे में सुना है ? आइए आज हम आपको बताएंगे स्वादिष्ट मैंगो लस्सी के बारे में, जिसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं।

प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

सामग्री : 

ऐसे करें तैयार
कटे हुए आम और लस्‍सी में डालने वाली अन्य सामग्री बर्फ के टुकड़े, चीनी, दही, इलाएची को इकट्ठा कर लें और उसे मिक्‍सर ग्राइंडर में डालकर ब्‍लेंड कर लें। इससे क्रीमी और थिक लस्सी बनकर तैयार हो जाएगी। लस्सी बनाते समय ये ध्यान रहे कि आम अच्छी तरह से पके हुए हों और दही ताजा हो। इसके अलावा आम के टुकड़े एकदम बारीक कटे हों ताकि वो अच्छी तरह ब्लेंड हो सकें। तैयार लस्सी को एक गिलास में डालकर पुदीने की पत्तियों से डेकोरेट करके सर्व करें। आप चाहें तो ऊपर से बादाम और पिस्‍ते से भी इसे गार्निश कर सकती हैं और बर्फ के टुकड़े भी डाल सकती हैं। इसके अलावा अगर आप इसे बहुत गाढ़ा नहीं रखना चाहतीं तो थोड़ा सा दूध डाल सकती हैं।

सेना के कुछ अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले : सेना प्रमुख

चिलचिलाती गर्मी में एनर्जी देती ये लस्सी
मैंगो लस्सी चिलचिलाती गर्मी में एनर्जी देती है, साथ ही लू से बचाव करती है। दही में मौजूद प्रोबायोटिक गुण शरीर को ठंडक देने का काम करते हैं। वहीं आम में मौजूद फाइबर पेट की समस्याओं में राहत देता है। लस्सी में मौजूद इलाएची न सिर्फ इसकी सुगंध बेहतर करती है, बल्कि इसकी तासीर को और ठंडा बनाती है।

 

एक गिलास मैंगो लस्सी में पोषक तत्

 

Exit mobile version