अम्बेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के शिवपाल व मकदूमपुर गांव की चौहान बस्ती में शराब पीने से मृतकों की संख्या पांच हो गई है। जैतपुर पुलिस ने मृतक रामसेवक के पुत्र वीरेंद्र चौहान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी ने बताया कि जिस शराब के सेवन से लोगों की मौत हुई है, वह पावर हाउस ब्रांड की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक राम सुभग चौहान के घर में मिली शराब की शीशी को कब्जे में ले लिया है।
गौरतलब है कि रविवार को शिवपाल निवासी सोनू चौबे पड़ोसी जिले आजमगढ़ के पवई क्षेत्र से शराब लाए थे। सोनू चौबे एवं मखदुमपुर चौहान बस्ती के रहने वाले राम सुभग चौहान, अमित चौहान, जैसराज व महेश के अलावा अन्य लोगों ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी।
गंगा में मिले अज्ञात शवों का प्रशासन ने किया अंतिम संस्कार
अमित चौहान ने रविवार की रात को ही दम तोड़ दिया था। सोनू चौबे व राम सुभग ने सोमवार को दम तोड़ा। ग्रामीणों ने डर के कारण बिना पुलिस को जानकारी दिए ही आनन-फानन में तीनों शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
बीमार चल रहे जैसराज व महेश को जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में सोमवार की देर रात महेश की व मंगलवार की सुबह जैसराज की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बादल फटने से मची तबाही, पलभर में जमींदोज हुई IIT की बिल्डिंग
शराब से हुई मौतों की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक सुभाष राय ने सोमवार की रात ही गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था तथा मृतकों के परिजनों को 20- 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की बात कही थी।