हमीरपुर। सिसोलर थाना क्षेत्र के टोला गांव के निकट शनिवार को ज्ञान प्रसाद के मौरंग डंप में बालू डालने आए दो डंपर व एक चालक हाईटेंशन लाइन ( high tension line) की चपेट में आकर जलने लगे।
हादसे में एक चालक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा चालक झुलस गया। जबकि डंपर धू धू कर जलने लगे। माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड पानी डालकर आग बुझाई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिसोलर थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेश सैनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि डम्पों में बालू डालने आए एक डंपर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जलने लगे। एक डंपर का चालक अशरफ 32 वर्षीय पुत्र शराफत बरखेड़ा थाना कालपी जिला जालौन निवासी की मौके पर जलकर मौत हो गई।
दूसरा डंपर भी आग की चपेट में आकर जल गया। दोनों डंपर उरई जालौन निवासी देवेंद्र चौरसिया के बताए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक किसी की तहरीर नहीं आई है। ट्रक मालिक व परिजनों को सूचित कर दिया गया है।