लखनऊ। अटल बिहारी बाजपेयी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में 25 मार्च को नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में कई प्रमुख लोग उपस्थित होंगे। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। एसपीजी गाइडलाइंस के मुताबिक काम किया जा रहा है।
योगी 2.0 का 25 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह
एडीजी ने बताया कि स्टेडियम की सुरक्षा में भारी पुलिस बल के साथ एटीएस कमांडों की तैनाती जायेगी। स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे भी लगाये जायेंगे। वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के लिए अलग से प्रवेश और निकासी द्वार रहेंगे। आम लोगों के लिए अलग से इंट्री गेट रहेगा। वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा को लेकर सारा खाका तैयार किया गया है।
योगी 2.0 कैबिनेट में 48 मंत्री लेंगे शपथ, इनको फिर से मिल सकती है ज़िम्मेदारी
इससे पहले सोमवार को पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने सपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायेजा लिया था। इस दौरान वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए थे।