नैनी कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद नशीले इंजेक्शन के कारोबार करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को इन्दलपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से दो सौ इन्जेक्शन और 152 निडील बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पकड़े आरोपितों में नैनी के एफसीआई रोड छोटा चाका निवासी नीरज पटेल और चकलाल मोहम्मद मोहल्ला निवासी अनूप पटेल है।
उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर नशीले इंजेक्शन के कारोबार करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नैनी एवं एसओजी टीम एवं औषद्यी उपनिरीक्षक उपेन्द्र कुमार तिवारी मुखबिर की सूचना पर इन्दलपुर गांव के समीप से गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।