फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने रविवार को भारी मात्रा में गांजा सहित एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा है।
जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर रोक लगाने व मादक तस्करों की गिरफ्तारी (Arrested) के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी उत्तर नरेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त राजकुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी टापा कला थाना उत्तर को सत्य नगर स्थित शराब के ठेके से गिरफ्तार (Arrested) किया है।
जिसके कब्जे से 3 किलो 250 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है। पुलिस के अनुसार यह अभियान लगातार जारी है।