लखनऊ। चिनहट पुलिस ने मादक पदार्थ के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में अवेध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित राजधानी के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थ की सप्लाई करता है।
थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि शुक्रवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इलाके में स्थित निजी स्कूल के पास पहले से ही घेरबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया।
स्कूल के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला बर्खास्त सिपाही साथी समेत गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हमीरपुर सुशान्त गोल्फ सिटी निवासी संतोष कुमार बताया है। जामा-तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद की है। बकौल आरोपित राजधानी के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थ की सप्लाई करता है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल रवाना किया गया है।