Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंदिर के तहखाने से 1.75 करोड़ का गांजा बरामद, ड्रग्स माफिया सहित तीन गिरफ्तार

Drugs mafia arrested with 1.75 crore ganja

Drugs mafia arrested with 1.75 crore ganja

मथुरा। जिला पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर नशे का कारोबार करने वाले ड्रग्स माफिया के ठिकाने पर छापा मारा है। पुलिस और ANTF की टीम ने ड्रग्स कारोबारी के घर से साढ़े 3 कुंतल गांजा बरामद किया। आरोपी ने गांजे की यह खेप घर में बने मंदिर के तहखाने में छिपा रखी थी। पुलिस अभी मौके पर तलाशी में जुटी हुई है।

मथुरा की राया पुलिस ANTF की टीम के साथ थाना क्षेत्र के पड़रारी गांव में पहुंची। टीम ने यहां के रहने वाले तेजवीर के घर पर छापा मारा। ड्रग्स माफिया के घर छापा पड़ते ही मौके पर हड़कंप मच गया। तेजवीर के लिए नशे का काम करने वाले भागने लगे। टीम ने मौके से तेजवीर उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।

बरामद गांजे की कीमत 1 करोड़ 75 लाख

पुलिस और ANTF की छापेमारी में तेजवीर के घर से साढ़े 3 कुंतल गांजा बरामद किया। तेजवीर ने यह गांजा अपने घर के अंदर बने मंदिर के तहखाने में छुपा रखा था। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 75 लाख रूपए आंकी गई है। तेजवीर कभी भगवा धारण कर लेता था तो कभी साधु वेश बनाकर घूमता था।

एक बार फिर कांपी तुर्की की धरती, भूकंप के झटके से दहशत का माहौल

टीम ने तेजवीर के घर से छापेमारी के दौरान 1 लाख 70 हजार रूपए बरामद किए। इसके अलावा 100 ग्राम सोने के आभूषण,गाड़ी और मोटर साइकिल भी बरामद की है। ए एन टी एफ यूनिट आगरा और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तेजवीर और उसकी पत्नी कृष्णा उर्फ पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से साढ़े 3 कुंतल गांजा के अलावा वैगन आर कार,अपाचे बाइक, 100 ग्राम सोने के आभूषण के अलावा 1 लाख 70 हजार 950 रुपए बरामद किए।

दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में करता था सप्लाई

तेजवीर गांजे की सप्लाई दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी करता था। तेजवीर सबसे ज्यादा सप्लाई मथुरा के अलावा आगरा,हाथरस,अलीगढ़ में करता था। तेजवीर ने माल को छुपाने के लिए घर में दो गुप्त तहखाने बना रखे थे। पुलिस ने तेजवीर और उसकी पत्नी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट 1985 की धारा 8,20,29,37 और 60 में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version