Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई के पोर्ट से 1800 करोड़ की ड्रग्स बरामद, तालिबान कमांडर नूर से कनेक्शन

drugs

मुंबई/नई दिल्ली। मुंबई के नवा शेरा पोर्ट से भारी मात्रा में ड्रग्स (Drugs ) की बरामदगी हुई है। जानकारी के मुताबिक, 20 टन से ज्यादा हेरोइन से कोटेड मुलेठी की जब्ती हुई है। बताया जा रहा है इस कार्रवाई को दिल्ली पुलिस ने अंजाम दिया है। हेरोइन की कीमत करीब 1800 करोड़ आंकी गई है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस जल्द ही और नए खुलासे करने वाली है। गौरतलब है कि स्पेशल सेल ने कुछ दिनों पहले 2 अफगानियों को गिरफ्तार कर नार्को टेरर का खुलासा करते हुए 1200 करोड़ की ड्रग्स (Drugs ) पकड़ी थी।

पूछताछ में अफगान नागरिकों ने कई बातों का खुलासा किया था। उन्होंने ही पुलिस को बताया था कि मुंबई के पोर्ट पर कंटेनर हैं। इन कंटेनरों में ड्रग (Drugs ) मौजूद हैं। ये मामला इसलिए बेहद संवेदनशील बताया जा रहा है, क्योंकि इंटरनेशनल फोरम पर दो दिन पहले ही अफगानिस्तान का ड्रग्स माफिया नूरजही जो लंबे वक्त से अमेरिका की जेल में बंद था। उसे एक अमेरिकी नागरिक जो अफगानिस्तान की जेल में बंद था, उसके बदले छोड़ा गया है।

तालिबान के बड़े नेताओं ने नूर की रिहाई की मांग अमेरिका से की थी। नूर अमेरिका की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था। नूर तालिबान के फाउंडर मुल्ला उमर का बेहद करीबी बताया जाता है। साल 2009 में अमेरिका में नूर को सजा हुई थी।

‘लालबाग के राजा’ का काटा चालान, बीएमसी ने लगाया इतने लाख रुपये का जुर्माना

89 के दशक में नूर विश्व के कई देशों तक ड्रग्स के कारोबार के लिए जाना जाता था। इसने अमेरिका के लिए भी ड्रग्स एजेंट बनकर सालों काम किया, लेकिन फिर अमेरिकी एजेंटों से कुछ अनबन के चलते नूर को अमेरिका की ही जेल में डाल दिया गया। बीते अप्रैल महीने में भी मुंबई में भारी मात्रा में ड्रग की बरामदगी हुई थी। मुंबई के क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पालघर के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 700 किलोग्राम से ज्यादा मेफेड्रोन जब्त किया गया था और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

Exit mobile version