लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के पक्का पुल पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ई रिक्शा चालक ने पत्नी के सामने ही गोमती नदी में छलांग लगा दी। यह देख पत्नी ने शोर मचा दिया। पुलिस मौके पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करायी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। ई रिक्शा चालक के नदी में कूदने का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है।
झवारन टोला सहादतगंज के रहने वाले सुंदरलाल लोध का 25 वर्षीय पुत्र ललित लोध का सिधौली सीतापुर की रहने वाली रेनू के साथ शादी हुई थी। ललित और रेनू के डेढ़ साल का एक पुत्र भी है। शुक्रवार की शाम ललित अपनी पत्नी और बच्चे को अपनी ई रिक्शा पर बैठा कर खदरा की तरफ जा रहा था। तभी उसने पक्के पुल पर ई रिक्शा रोका और पत्नी से नदी में पैसे डालने की बात कह कर पुल की दीवार पर चढ़ गया।
अच्छे और कुशल मानव संसाधन सृजन में उच्च शिक्षा की भूमिका महत्वपूर्ण : योगी
इससे पहले की पत्नी कुछ समझ पाती ललित ने पुल के ऊपर से गोमती नदी में छलांग लगा दी। पति को कूदता देख रेनू ने शोर मचाया तो राहगीर रुक गए और सूचना पुलिस को दी गई । सूचना के बाद मौके पर हसनगंज और चौक थाने की पुलिस पहुंची ।
चौकी इंचार्ज रूमी गेट ज्ञानेश सिंह ने बताया कि गोमती नदी में कूदे ललित लोध की पत्नी रेनू के अनुसार उसका पति शराब के नशे में धुत था और अक्सर लड़ाई झगड़ा भी करता रहता था । ज्ञानेश सिंह के अनुसार पिछले कई दिनों से पति-पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर घरेलू विवाद चल रहा था।
ऊर्जा निगमों के निदेशकों के रिक्त पदों पर विभागीय इंजीनियरों का हो चयन
नदी में कूदे ललित लोध की पत्नी रेनू ने पुलिस को बताया कि वह आज अपने पति के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर जा रही थी उसके पति ने उसे कहा था कि कुछ दिनों के लिए अपने मायके चली जाओ रेनू ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने पुल पर ई रिक्शा रोका और उससे कहा कि वह गोमती नदी में पैसे डाल कर पुण्य कमाना चाहता है और यह कहकर ललित पुल की दीवार पर चढ़ा और अचानक उसने गोमती नदी में छलांग लगा दी।
इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह ने बताया कि गोमती नदी में पत्नी के सामने कूदे ललित की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।