उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शराबी व्यक्ति ने चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि दो को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुड़ेरा गांव में सोमवार देर शाम अजीत कुमार शराब पीकर अमरनाथ को गाली देने लगा। अमरनाथ और उसका भाई नंद कुमार तथा भतीजे पंकज ने उसे मना किया तो उसने तीनों पर चाकू से हमला कर दिया।
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, फेंसिंग तोड़ते हुए पलटी स्विफ्ट कार, दारोगा की मौत
उन्होंने बताया कि तीनों को घायलावस्था में अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने 30 वर्षीय नंदकुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद हत्यारोपी शराबी फरार हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।