Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराबी बेटे ने पिता के गले में लगाया फांसी का फंदा

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को नशेबाज कलयुगी पुत्र ने शराब के लिए पैसा न मिलने पर आज अपने पिता को मारपीट उसके गले में फांसी का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया है।

ग्राम चकदहा निवासी गुरु चरण (62) ने मौदहा कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि उसका छोटा पुत्र दुर्गेश नशे का आदी है और दिनभर शराब के नशे में रहकर गांव में उत्पाद मचाता है तथा घर में कलह मचाता है। शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर घर के सदस्यों के साथ मारपीट करता है।

आज वह शराब पीकर घर आया और पिता से पैसों की मांग करने लगा, पिता के पास पैसा न होने पर उसने अपनी मजबूरी बताई लेकिन शराब के नशे में मदमस्त पुत्र ने उसकी एक भी न सुनी और वृद्ध पिता के साथ मारपीट करके उसे जमीन पर पटक दिया और गले में फांसी का फंदा लगा दिया।

जहरीली शराब का कहर: सीएम योगी हुए सख्त, जिला आबकारी समेत तीन निलंबित

यह देख नालायक पुत्र की पत्नी भागकर अपने ससुर को बचाने लगी तभी कलयुगी पुत्र ने उसके साथ में भी मारपीट शुरू कर दी। वृद्ध पिता ने बताया कि वह किसी तरह जान बचाकर कोतवाली पहुंचा है और प्रार्थना पत्र दे कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Exit mobile version