दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को पहली कट-ऑफ सूची के तहत प्रवेश के लिए 47,291 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 7,167 छात्रों ने फीस का भुगतान कर प्रक्रिया पूरी कर ली है। कॉलेजों में प्राचार्यों द्वारा 9,114 आवेदनों को मंजूरी दी गई है।
डीयू ने पहली कट-ऑफ लिस्ट एक अक्टूबर को जारी की थी और करीब 70,000 सीटों पर दाखिले सोमवार से शुरू हो गए थे। हिंदू कॉलेज में, राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से अधिकतर केरल राज्य बोर्ड से पढ़ाई करने वाले हैं।
बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में 70 दाखिले हुए हैं, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत की है। इनमें ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत तीन से चार, ओबीसी श्रेणी के तहत 11 और एससी/एसटी श्रेणी के तहत छह से सात दाखिले हुए हैं। प्रधानाचार्य अंजू श्रीवास्तव ने कहा, “हर साल ऐसा ही रहता है।
एक महीने बाद शुरू होगी सबरीमाला की तीर्थयात्रा, केरल सरकार ने शुरू की तैयारी
यदि आप 100 प्रतिशत (कट-ऑफ) की बात करते हैं, तो आपको दाखिलों के भार के बारे में भी सोचना चाहिये। हमें इस पर काम करना होगा कि कैसे अधिक शिक्षकों को शामिल किया जाए और एक अच्छा शिक्षक-छात्र अनुपात बनाए रखा जाए।”