रायबरेली/दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई स्थित कंपनी लूलू समूह (Lulu Group) उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में 400 करोड़ रुपये का निवेश (Invest) करेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह सरकार के प्रतिनिधि की हैसियत से दुबई की यात्रा पर है, वहां उन्होंने लुलु ग्रुप से प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए के निवेश का समझौता पत्र हासिल किया है।
प्रशासनिक सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के औद्यागिक क्षेत्र में 400 करोड़ से अधिक के निवेश का एमओयू (समझौता पत्र ) उत्तर प्रदेश के उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने दुबई में लूलू ग्रुप के मालिक यूसुफ़ अली की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग के विशेष सचिव योगेश कुमार आईएएस और लूलू ग्रुप के कंट्री हेड के हस्ताक्षरों से हासिल किया है।
यूपी बोर्ड में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, स्कूल प्रिंसिपल समेत 13 गिरफ्तार
गौरतलब है कि आज कल उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान और कृषि विदेश व्यापार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दुबई के दौरे पर है। वहाँ पर कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को उन्नत करने के लिए व विभिन्न उत्पादों के आयात व निर्यात आदि के लिए उन्होंने कई विषयों पर भी चर्चा की है।