प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के बिरवल साहनी गांव में रविवार भोर में एक युवक की उसके पिता ने कुल्हाड़ी से वार करके मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
घूरपुर के बिरवल साहनी गांव निवासी शशिकांत 30वर्ष पुत्र लालाराम का किसी बात को लेकर शनिवार रात अपने पिता से हुए विवाद के दौरान मामले ने तूल पकड़ा तो उसके पिता ने घर में मौजूद कुल्हाड़ी उठाई और बेटे पर हमला कर दिया।
तेज रफ्तार BMW डिवाइडर से टकराई, RSS प्रांत संघचालक के बेटे की दर्दनाक मौत
शशिकांत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक युवक की उसके पिता ने कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर रही है।