Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के चलते KBC 12 में नहीं होगी ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन

नई दिल्ली| टीवी का पॉप्युलर शो केबीसी का 12वां सीजन जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बार कोरोना के चलते शो में कई सारे बदलाव किए गए हैं। शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया है। केबीसी 12 की क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुजाता संघमित्रा ने बताया कि कोरोना के चलते बनी मुश्किल परिस्थितियों में किस तरह शो की शूटिंग की गई है।

लखनऊ: निजी अस्पतालों में 48 कोरोना मरीजों की मौत, डीएम ने बैठाई जांच

सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सुताजा कहती हैं,  ‘हमें हर बार लगता है कि हम एक बार और केबीसी करने वाले हैं तो इस बार अलग क्या होगा। इस बार परिस्थितियों ने इस शो को बिल्कुल ही अलग कर डाला है।

घर पर बैठै-बैठे वर्क फ्रॉम होम कर के हमने पूरा शो हमने बनाया है। यह अविश्वसनीय सा लग रहा है। सारा प्रोसेस बदल गया। दुनिया हमारे लिए बदल गई है। हम ऑडिशन के लिए घर-घर जाते थे इस बार हमने डिजिटली डिजिटली ऑडिशन लिया है।’

सीएम योगी का भाकियू को आश्वासन,प्राइवेट मंडियों में भी MSP के नीचे नहीं होगी खरीद

वीडियो ऑफ फ्रेंड

इस बार शो में ऑडियंस नहीं है तो ऐसे में लाइफलाइन ऑडियंस पोल बदल गई है। 20 साल में यह पहली है बार जब शो में यह लाइफ लाइन नहीं होगी। इसके बदले वीडियो ऑफ फ्रेंड का विकल्प रखा गया है। जिसमें लोग घर पर बैठ-बैठे कंटेस्टेंट की मदद कर सकते हैं।

Exit mobile version