Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनावी रंजिश के चलते दो भाइयों पर बरसाई गोलियां, एक की मौत

shot

murder

उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के बाद खूनी रंजिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गोरखपुर जिले में राजनीतिक दुश्मनी को लेकर दो भाइयों को गोली मारी गई है। इसमें चुनाव लड़ने वाले 22 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका भाई घायल है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

गोरखपुर पुलिस ने कहा कि भाइयों को सोमवार शाम जिले के बेलघाट इलाके में गोली मार दी गई और उनमें से एक की बाद में बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाल ही में पंचायत चुनाव लड़ने वाले संजय बेलदार को सोमवार शाम उनके फोन पर एक कॉल आया।

एंटिगुआ के PM का दावा, भगोड़े मेहुल चोकसी का वकील विपक्षी पार्टी का सदस्य

फोन करने वाले ने संजय बेलदार को अपने घर के पास एक स्थान पर पहुंचने के लिए कहा और जैसे ही वह बाहर गया, उसका भाई रंजय उसके पीछे हो लिया। जैसे ही वे मौके के पास पहुंचे, कुछ लोगों ने संजय को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया और विरोध करने पर गोली चला दी। इस फायरिंग में दोनों भाइयों को गोली लग गई।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) एके सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जल्द ही मौके पर पहुंची और भाइयों को अस्पताल ले गई, जहां संजय की मौत हो गई। रंजय के मुताबिक कृष्ण अग्रहरी और शिवम सिंह ने उनके भाई को मौके पर बुलाया था। उसने पुलिस को यह भी बताया कि कृष्णा अग्रहरी ने पंचायत चुनाव भी लड़ा था और तभी से संजय से उसकी दुश्मनी थी।

चलती ट्रेन में युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, हत्यारोपी फरार

पुलिस ने कृष्णा अग्रहरी, शिवम सिंह, रिंटू सिंह और आसिफ समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने शिवम सिंह को हिरासत में ले लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है। इस बीच स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह हुई घटना को लेकर बेलघाट-कुर्री बाजार में विरोध प्रदर्शन किया।

Exit mobile version