Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुरानी रंजिश के चलते युवक को पीटकर किया अधमरा, जांच में जुटी पुलिस

beaten

beaten

लखनऊ। नगराम के समेसी कस्बा के पास सड़क किनारे घायल अवस्था मे अधेड़ के भाई ने तीन लोगों के विरूद्ध मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

नगराम के समेसी का मजरा बिहारी खेड़ा निवासी राजकुमार के द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार उसका भाई राज बहादचर शुक्रवार रात 10 बजे करीब साइकिल से घर आ रहा था। जो समेसी स्थित अंबेडकर पार्क के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों मे मरणासन्न बेहोशी की हालत में मिला था। सूचना पाकर इलाज के लिए सीएचसी नगराम ले जाया गया।

गोरखपुर रवाना हुए पटौदी और मरियम, सपाइयों ने बैंडबाजा बजाकर दी विदाई

जहां पर होश मे न आने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया । शनिवार के दिन होश मे आने पर घटना के बारे मे घायल राज बहादुर ने बताया कि कलंदर खेड़ा निवासी जगदंबा व संतोष महुआ बाग निवासी छेदा द्वारा मारपीट कर घायल किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक नगराम मोह मद अशरफ ने बताया कि चोटिल के भाई राज कुमार के द्वारा शनिवार के दिन दी गयी तहरीर के.आधार पर जगदंबा संतोष व छेदा के विरूद्ध गाली गलौज व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version