Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीवर कार्य के कारण खुदी हुई सड़कों का कार्य 31 मार्च तक पूरा करें : ब्रजेश पाठक

Brijesh Pathak

Brijesh Pathak

उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि लखनऊ मध्य विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाय तथा पहले से चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता विशेष ध्यान दिया जाय।

निर्धारित समय सीमा के अन्दर कार्यों को पूर्ण कराया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि निर्माणाधीन सड़कों, नालियों एवं सीवर लाइनों के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराये, ताकि आम नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

श्री पाठक आज विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में लखनऊ मध्य विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कैसरबाग, लालबाग, रिवरबैंक कालोनी की निर्माणाधीन सड़कों का कार्य समयबद्ध पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची तत्काल उपलब्ध करायी जाय। बटलर पैलेस एवं मकबरा पार्क का सौन्दर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाय।

अतीक के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला योगी का बुलडोजर, 64 दुकानें हुई ज़मींदोज़

विधायी एवं न्याय मंत्री ने विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट तहत लगातार चल रहे सीवर कार्य के कारण खुदी हुई सड़कों का कार्य पूरा न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को सड़कों का निर्माण 31 मार्च, 2021 प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित अवधि के अन्दर सड़कों निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी पायी गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

विधायी एवं न्याय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एल0डी0ए0, जलकल तथा नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से अद्यतन निर्मित सड़कों एवं अन्य निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विधान सभा के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके।

सचिन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, तो कमेंटेटर बोला- ‘भगवान’ कभी संन्यास नहीं लेते

इस बैठक में सचिव एल0डी0ए0 श्री पवन गंगवार, अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार, लखनऊ स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पीयूष मौर्य, जी0एम0 जलसंस्थान श्री एस0के0वर्मा, मुख्य अभियन्ता नगर निगम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version