Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

fire brokeout

fire brokeout

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके के सिसेंडी कस्बे में स्थित एटूजेड इलेक्ट्रानिक्स, बर्तन व फर्नीचर शोरूम में मगंलवार की देर रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निजी संसाधनो से शोरूम में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक शोरूम में रखा 45 लाख रूपये कीमत का इलेक्ट्रॉनिक्स व बर्तन का सारा सामान जलकर रखा हो चुका था। वही कई बार फोन किये जाने के बाद भी फायर बिग्रेड वाहनों के देर से आने के चलते ग्रामीणो में आक्रोश दिखा।

सिसेंडी निवासी इरशाद अली की कस्बे में चौकी से कुछ दूर पर एटूजेड नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, फर्नीचर का शोरूम है। इरशाद ने बताया मगंलवार की रात शोरूम बंद कर वो घर चले गये। देर रात दस बजे के करीब शार्ट सर्किट की वजह इलेक्ट्रॉनिक्स व बर्तन के शोरूम में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

अमेरीकन कंपनी कसे लाखों ठगने वाले जालसाज गिरफ्तार, भेजा जेल

जिसके बाद उन्होनें फायर बिग्रेड की गाडिय़ा बुलाने के लिये कन्ट्रोल रूम पर कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। जिसके बाद उन्होनें कस्बे के लोगों की मदद से निजी संसाधनो से शोरूम में लगी भीषण आग पर घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद किसी से तरह से काबू पाया, लेकिन तब तक इतनी देर हो चुकी थी कि इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन शोरूम में रखा 45 लाख रूपये कीमत का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

वही डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार के निर्देश पर काफी देर बाद दो फायर बिग्रेड की गाडिय़ा मौके पर पहुंची भी, लेकिन उसके पहले ही ग्रामीणो ने निजी संसाधनो ने आग पर काबू पा लिया था। पीडि़त शोरूम मालिक इरशाद ने पूरे मामले की लिखित शिकायत मोहनलालगंज पुलिस से की है।

Exit mobile version