हमीरपुर। जिले के मौदहा क्षेत्र में सोमवार को डंपर और बाइक की आमने सामने टक्कर (Dumper Collision) में बाइक सवार दो युवको की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि एक किशोरी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के नरायच गांव के पास कानपुर से महोवा जा रहे एक डंपर ने बाइक सवार महोबा जिले के निवासी सुनील कुमार(25), विनोद(21) और अर्चना अहिरवार(16) को टक्कर (Dumper Collision) मार दी। इस हादसे में सुनील और विनोद की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अर्चना की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
तीनो बाइक सवार गांव से मौदाहा आ रहे थे। दोनो युवक दिल्ली में रह कर मजदूरी करते थे और कुछ दिन पहले यहां आये थे। घटना के बाद परिजनो ने सड़क जाम कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर जाम हटवाया।