वॉशिंगटन। अमेरिकी कोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब सुनवाई के दौरान अचानक अश्लील वीडियो चल पड़ा। दरअसल, पिछले दिनों बड़ी-बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबरें थीं। ट्विटर पर तमाम हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटीज के अकाउंट हैक होने के केस सामने आए। इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अकाउंट हैक करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया जिसकी उम्र सिर्फ 17 साल है। उसकी पहचान टैम्पा के रुप में हुई। शुक्रवार (31 जुलाई) को पुलिस ने हैकर को गिरफ्तार कर लिया था और बुधवार को नाबालिग मास्टरमाइंड की कोर्ट में सुनवाई भी हुई।
कोरोना के बीच हैकर के केस की सुनवाई अमेरिकी कोर्ट की ओर से ऑनलाइन जूम ऐप के जरिए हुई। इस दौरान कोर्ट ने हैकर को सजा सुनाई। इसी बीच ऐसा तमाशा हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल, कोर्ट जब हैकर की जूम पर सुनवाई कर रहा था तभी म्यूजिक के साथ पोर्न वीडियो चलने लगा जिसका कार्रवाई पर भी असर पड़ा।
लेबनान विस्फोट : बेरूत पोत के निदेशक समेत 16 गिरफ्तार, अब तक 149 लोगों की मौत
इसके बाद जज क्रिस्टोफर ने कुछ समय के लिए कार्रवाई को स्थगित कर दिया। इस सुनवाई का उद्देश टैम्पा की जमानत शर्तों को कम करना था।
बता दें कि हैकर को बेल पर रिहा करने के लिए 7 लाख 25,000 डॉलर की राशि निर्धारित की गई थी लेकिन सुनवाई में उसके वकील इसे कम करने की मांग कर रहे थे। हालांकि अंत में जज ने हैकर को रिहा कर दिया।
17 साल के इस हैकर ने बिल गेट्स, एलन मस्क, कान्ये वेस्ट, बराक ओबामा समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों के अकाउंट्स हैक किए। इनसे ट्वीट कर बिटकॉइन की भी खूब लूट की। हैक में 130 अकाउंट्स प्रभावित हुए जिनसे करीब एक लाख डॉलर (करीब 74,83,000 रुपए) कीमत के बिटकॉइन इस शर्त पर यूजर्स से मंगवाए गए कि उन्हें डबल कर के वापस भेजा जाएगा।
ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 लाख के पार, मृतकों का आंकड़ा 98 हजार के अधिक
पुलिस ने टैम्पा के अलावा दो अन्य हैकर्स को भी अरेस्ट किया था। इस हाई प्रोफाइल हैकिंग में फ्लोरिडा के 22-वर्षीय निमा फाजेली और यूके के 19-वर्षीय मेसन शेपर्ड पर भी शामिल होने के आरोप लगे हैं।