नई दिल्ली| सिंगर आदित्य नारायण 1 दिसंबर को गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की यह शादी काफी चर्चा में रही। आदित्य की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अब आदित्य ने शादी के दौरान का एक फनी किस्सा शेयर किया है जिसे जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
कंगना रनौत के साथ जुबानी जंग में दिलजीत दोसांझ को मिला प्रिंस नरुला का साथ
दरअसल, शादी के दौरान आदित्य नारायण का पजामा फट गया था तो ऐसे में उन्हें अपने एक दोस्त की मदद लेनी पड़ी। स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू के दौरान आदित्य से पूछा गया शादी के दौरान आपका सबसे यादगार पल कौन-सा रहा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”मुझे मेरे दोस्त का पजामा पहनना पड़ा था। जब श्ववेता को वरमाला पहनाने के लिए मुझे उठाया गया तो मेरा पजामा फट गया था। ऐसे में फेरों के लिए मुझे दोस्त से उनका पजामा मांगना पड़ा। शुक्र है कि मेरी और मेरे दोस्त की कद-काठी एक जैसी है।”
View this post on Instagram
बता दें कि आदित्य, श्वेता के साथ शादी करने से पहले उनके साथ 11 साल तक रिलेशन में रहे। उनका कहना है कि श्वेता से शादी से करना सपना सच होने जैसा है। बॉम्बे टाइम्स से हालिया बातचीत में आदित्य ने कहा, ”श्वेता और मै शादीशुदा है यह ख्वाब जैसा महसूस होता है। यह एक सपने जैसा है, जो सच हो गया। मैं श्वेता के सिवाय किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। उन्होंने मुझे एक अच्छा इंसान बनने में मदद की है। श्वेता वह शख्स है जिनके साथ में मैं वह होता हूं जो कि मैं हूं।”