नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगाज में अब 10 दिन से भी कम समय बचा है। सभी टीमें प्रैक्टिस में जुटी हुई हैं, कोविड-19 महामारी के चलते आईपीएल इस साल युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाना है। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
धोनी को खेलते देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और साथ ही विकेटकीपिंग के दौरान स्टंप माइक पर उनकी बातें सुनने के लिए भी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि डीआरएस ले लेंगे, चिंता मत कर।
राज्यसभा उप सभापति के लिए एनडीए उम्मीदवार हरिवंश सिंह ने भरा नामांकन, बीजेपी ने जारी की व्हिप
दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम को होटल से निकलकर प्रैक्टिस के लिए जाते हुए और फिर प्रैक्टिस करते हुए दिखाया गया है, इसी वीडियो में धोनी की यह क्लिप भी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हारा था, जिसके बाद से धोनी क्रिकेट से ब्रेक पर थे। इसी साल 15 अगस्त को उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, ऐसे में फैन्स आईपीएल में धोनी के खेलने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।