इस दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि थे। इस दीक्षांत समारोह का ऑनलाइन सीधा प्रसारण आप दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। पहली बार डीयू एक लाख 70 हजार से अधिक डिजिटल डिग्री छात्रों को प्रदान करने जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 670 पीएचडी छात्रों को के अलावा 44 मेडिकल छात्रों को डिग्री, 156 छात्रों को मेडल व 36 पुरस्कार भी दिए।
https://www.pscp.tv/DrRPNishank/1OdKrVydEQeKX?t=1h31m21s
इसके साथ ही आज रसायन विज्ञान विभाग के महर्षि कणाद के नाम पर रखे गए एक भवन का उद्घाटन भी मुख्य अतिथि कर रहे हैं। । यह अत्याधुनिक भवन विभाग की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
संत रविदास के संदेश युगों-युगों तक प्रेरित करने वाले: पीएम मोदी
दिल्ली विश्वविद्यालय आज 97वां दीक्षांत समारोह इस बार खास है। दरअसल, कोविड 19 से उपजी स्थिति के बीच आयोजित हो रहे इस दीक्षांत समारोह में रिकॉर्ड डिग्री दी गईं। विगत पांच सालों में सर्वाधिक पीएचडी छात्रों को डीयू इस बार डिग्री प्रदान कर रहा है।