Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत और श्रीलंका मैच के दूसरे टेस्ट से दुष्मंथा बाहर, जाने वजह

bowler dusmantha chameera

bowler dusmantha chameera

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (Ind and Sri) के बीच 12 मार्च से दूसरा टेस्ट (second test) बेंगलुरु में खेला जाना है। मगर इस मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम (Sri Lanka team) ने तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (bowler dusmantha chameera) को आराम देने का फैसला किया है और वह भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में वर्कलोड के चलते श्रीलंकाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम को मेडिकल पैनल ने सलाह दी है कि वह उन्हें संभाले और विश्व कप तक केवल सफेद गेंद क्रिकेट में ही खिलाएं।

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 दिखा रवींद्र जडेजा का पुष्पा अंदाज

श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka team)  पहले ही खिलाड़ियों की चोट से परेशान है ऐसे में दुष्मंथा चमीरा (dusmantha chameera)को आराम देने के बाद वह किसी प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं ये देखने वाली बात होगी। बता दें, लाहिरु कुमारा पहले मैच में चोटिल हो गए थे। वहीं खबर है कि मोहाली टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले निसांका की पीठ की पुरानी चोट उबर गई है, जिसके चलते वह बेंगलुरु टेस्ट से आउट हो सकते हैं।

श्रीलंकाई पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा “श्रीलंका की ओर से पुष्टि कि गई है कि दुष्मंथा चमीरा (dusmantha chameera) दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम को मेडिकल पैनल ने सलाह दी है कि वह उन्हें संभाले और विश्व कप तक केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ही खेलें। समझ लीजिए कि उनके टेस्ट करियर का अंत हो गया है।”

https://twitter.com/RexClementine/status/1502156664631279623?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1502156664631279623%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ind-vs-sl-dushmantha-chameera-will-not-play-in-the-second-test-against-india-know-the-reason-6004198.html

दुष्मंथा चमीरा (dusmantha chameera) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे और तीसरे टी20 में आउट किया था जिस वजह से पिंक बॉल टेस्ट में वह रोहित के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे, मगर अब यह खबर सुन रोहित ने भी राहत की सांस ली होगी।

बता दें, बेंगलुरु में खेले जाने वाला यह टेस्ट डे नाइट होगा। घरेलू सरजमीं पर भारत का यह तीसरा और कुल चौथे पिंक बॉल टेस्ट है। इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश और इंग्लैंड की डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी कर चुकी है, वहीं एकमात्र ओवरसीज मैच भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

श्रीलंका स्क्वॉड: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, जेफरी वेंडरसे, निरोशन डिकवेला, धनंजया डी सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीन थिरिमाने

Exit mobile version