लखनऊ। तालकटोरा इलाके में अज्ञात कारणों से ई-रिक्शा चालक ने साडी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी तालकटोरा ने बताया कि एफ-ब्लाक निवासी 33 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार निगम ई-रिक्शा चालक था। शुक्रवार को माता अंजू और छोट भाई शैलेश कुमार कैम्पवेल रोड मामी की तेरहवीं में गए थे। घर में शैलेन्द्र अकेला था।
शनिवार सुबह अंजू और शैलेश लौट कर आये थे। घर का दरवाजा अन्दर से बंद था। तमाम प्रयासों के बावजूद भी दरवाजा न खुलने पर शैलेेश दिवार फांद कर घर में घुसा था। कमरे का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में लगे लोहे के ऐंगल में साडी के फंदे से शैलेन्द्र का शव लटक रहा था।
‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की टीम ने की सीएम योगी से मुलाकात
परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक अविवाहित था।