Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूकंप से हिली उत्तरकाशी की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake

earthquake

उत्तरकाशी। जिले की गंगा और यमुना घाटी में शनिवार सवेरे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। यह इलाका तहसील बड़कोट में आता है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि सुबह 5:04 मिनट इस क्षेत्र में भूकंप के झटके (Earthquake) महसूस किए गए। इसका असर समूचे जिले महसूस किया गया। अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

किन्नौर में भूकंप से मकानों में आई दरारें, एनएच पर पहाड़ी से गिरे पत्थर

भूकंप उत्तरकाशी से 39 किलोमीटर पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 रहा। इसकी गहराई 28 किलोमीटर थी।

भूकंप के झटकों से डोली रामनगरी, घरों से बाहर निकले लोग

ग्रामीणों के मुताबिक सुबह अचानक धरती के हिलने से अफरातफरी मच गई। कुछ जगहों पर मकान हिलने पर लोग घरों से बाहर निकल आए।

Exit mobile version