जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई। इसका हाइपोसेंटर 10 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
इस बारे में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा सोमवार को ट्वीट किया गया। ट्वीट के मुताबिक भूकंप की 10 किलोमीटर गहराई और 80.36 किलोमीटर लंबाई मापी गई है। ट्वीट में भूकंप एप का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए भूकंप की तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड दर्ज होना बताई गई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जबलपुर में रविवार-सोमवार दरमियानी रात 1 बजकर 23 मिनट 15 सेकेंड पर भू-हलचल हुई। कम अवधि और कम तीव्रता होने के कारण स्थानीय लोगों को भूकंप के झटकों का अहसास नहीं हो पाया।
महाराष्ट्र MLC चुनाव: बीजेपी के चार प्रत्याशियों के सिर बंधा जीत का सेहरा
दरअसल, यह ट्वीट जब सोशल मीडिया पर शेयर हुआ, तब लोगों को भूकंप की जानकारी लगी।
जिला प्रशासन और भूकंप वेधशाला के वैज्ञानिक इस भूकम्प के बारे में कुछ भी नहीं बता सके। भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके अभी उमरिया समेत जबलपुर संभाग के कई जिलों में आने की उम्मीद है। उनके अनुसार इन झटकों की तीव्रता कम होगी। उन्होंने कहा कि समय से पहले बारिश होने की वजह से भूकंप आ रहा है।