नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश नेपाल की धरती एक बार फिर कांपी है। यहां देर रात दो बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 और 5.9 बताई जार ही है। इसका केंद्र नेपाल के बाजुरा जिले के दाहाकोट में बताया गया है। नेपाल के स्थानीय समय के मुताबिक वहां भूकंप (Earthquake) का पहला झटका करीब 12 बजे के आसपास आया वहीं, दूसरे झटके का समय रात डेढ़ बजे बताया जा रहा है।
नेपाल के भूकंप (Earthquake) विज्ञान केंद्र के अधिकारी राजेश शर्मा के मुताबिक भूकंप में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन अचानक आए भूकंप के झटकों के कारण लोग दहशत में आ गए थे।
देर रात 12 बजे भूकंप आने के बाद लोग अपने घर सोने चले गए थे, लेकिन डेढ़ बजे आए दूसरे झटके के बाद लोगों में डर और बढ़ गया।
‘पिता की मौत के पीछे BJP-SP जिम्मेदार, दोनों को न दें वोट’, अली ने जताया ये डर
नेपाल में पहले भी भूकंप (Earthquake) के झटके दर्ज किए जाते रहे हैं। इससे पहले दोलखा के सूरी में 1 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब भूकंप का केंद्र राजधानी काठमांडू से 180 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप के यह झटके दोपहर 11.30 बजे दर्ज किए गए थे।