लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर तीव्रता 4.9 मापी गई। इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
Earthquake of Magnitude:4.9, Occurred on 08-11-2022, 20:52:42 IST, Lat: 29.20 & Long: 80.88, Depth: 10 Km ,Location: Nepal, for more information Download the BhooKamp App https://t.co/HXadaOvHGF @Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @moesgoi @OfficeOfDrJS @PMOIndia @DDNational pic.twitter.com/kSr88G4L96
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 8, 2022
मिली जानकारी के मुताबित यह भूकंप 08 नवंबर को करीब रात 8:52 बजे आया था।
3 दिन पहले उत्तराखंड में महसूस किए गए थे झटके
गौरतलब है कि 6 नवंबर को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, उत्तराखंड के भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी दूर 5 किलोमीटर गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी। देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में 6 नवंबर को सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। इस भूकंप का असर भारत और चीन दोनों देशों में में हुआ था।
भूकंप (Earthquake) आने पर इन बातों का रखें ध्यान
भूकंप (Earthquake) एक प्राकृतिक आपदा है। भूकंप आने पर अगर हम घबराने की वजह कुछ खास बातों का ध्यान रखें, तो आसानी से सुरक्षित बच सकते हैं।
1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं।
2- खुले मैदान की ओर भागें। भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती।
3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों।
4- अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल ही बेस्ट होता है।
5- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। 6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।