पोर्ट मोरेस्बी। पपुआ न्यू गिनी में मंगलवार को 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षम ने बताया कि पपुआ न्यू गिनी 19:03:00 बजे महसूस किये गये।
नवजात शिशु को बीमारियों एवं संक्रमणों से बचाने के लिए जरूर लगवाए ये टीका
भूकंप का केंद्र कोकोपो से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में घरती की सतह से 35 किलोमीटर गहराई में तथा 5.5467 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 151.8765 डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था।