जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को भूकंप का हल्का झटका आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड मारी गई है। यह भूकंप डोडा में शाम तीन बजकर 47 मिनट पर आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर फिलहाल नहीं है।
खाने में सलाद न देने पर पत्नी को फावड़े से काट डाला, हत्यारोपी पति फरार
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बीते 19 मई को भी दोपहर में 3.2 की तीव्रता का झटका महसूस किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, भूकंप दोपहर दो बजकर 34 मिनट पर आया और इसका केंद्र डोडा में था।