Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ED ने केजरीवाल को आठवीं बार समन भेजा

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बुधवार को आठवीं बार समन जारी किया। ईडी ने मुख्यमंत्री को चार मार्च को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

केन्द्रीय एजेंसी ने 22 फरवरी को सातवां समन जारी किया था। श्री केजरीवाल उसे गैर कानूनी बताते हुए ED के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वह ईडी के समक्ष तभी पेश होंगे जब अदालत ऐसा करने का आदेश देगी।

ED किसी को बुलाती है तो उसको हाजिर होना ही होगा: सुप्रीम कोर्ट

भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने ED के समन पर अनुपस्थित रहने को लेकर श्री केजरीवाल के खिलाफ हाल ही में दिल्ली की एक अदालत में शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद अदालत ने मुख्यमंत्री को 16 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

Exit mobile version