केंद्रीय मंत्री रमेश पोखिरियाल निशंक सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की तारीखों की घोषणा 31 दिसंबर को शाम को 6 बजे करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस बात को घोषणा ट्विटर के जरिए शुक्रवार को की। उन्होंने लिखा, ‘मैं सीबीएसई परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा करूंगा।’
बता दें कि 22 दिसंबर को एक वेबिनार के जरिए टीचर्स के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि फरवरी तक कोविड-19 के कारण कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और तारीखों की घोषणा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि तारीखों की घोषणा काफी पहले कर दी जाएगी ताकि छात्रों को तैयारी के लिए जरूरी समय मिल सके।
बीबीएयू में आरक्षण नियमों का दुरुपयोग कर हुई प्रोफेसर की नियुक्ति
उन्होने कहा, आमतौर पर जनवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम होते हैं और मध्य फरवरी से मध्य मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं लेकिन फिलहाल फरवरी के अंत तक परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन इस बीच हम बातचीत करेंगे और इस संबंध में अंतिम निर्णय लेंगे।
COVID-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में देश भर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था। वही 15 अक्टूबर से कुछ राज्यों में आंशिक रूप से फिर से खोल दिए गए थे। हालांकि, कुछ राज्यों ने संक्रमणों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर उन्हें बंद रखने का फैसला किया है।