नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के लेकर किसानों को प्रदर्शन करते हुए 40 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं। इन नए कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज आठवें दौर की बैठक होने जा रही है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल विज्ञान भवन में मौजूद हैं। किसान विज्ञान भवन पहले ही पहुंच गए थे। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि “हम इसी उम्मीद से जा रहे हैं कि हल निकले।
ईपीएफओ की मौजूदा व्यवस्था में होंगे बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर
सरकार से उम्मीद है कि वो कुछ न कुछ हल निकाल लेगी।” वहीं, कृषि मंत्री ने हर बार की तरह इस बार भी बातचीत से समाधान निकलने की बात कही है। उन्होंने कहना है कि “मुझे पूरी आशा है कि किसान यूनियन के लोग सकारात्मक माहौल में चर्चा करेंगे और संभाव्यता हम लोग समाधान तक पहुंच पाएंगे।”
आबादी की जमीनों के कब्जे का सत्यापन करा रही है योगी सरकार
बातचीत से पहले गुरुवार को किसानों ने बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया और कहा कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि वह कानून वापस लेने के अलावा किसी भी संशोधन पर विचार कर सकती है। विज्ञान भवन में होने वाली इस बातचीत में सरकार किसानों के सामने नया सूत्र पेश कर सकती है। कानूनों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन हो सकता है। इसके अलावा कानूनों पर एतराज जताने वाले राज्यों को कुछ शर्तों के साथ रियायत देने पर विचार किया जा सकता है।