Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकता कपूर फिर सोशल मीडिया ट्रोल, बोलीं- अब कोई असर नहीं होता

एकता कपूर

एकता कपूर

मुंबई | टीवी की क्वीन मानी जाने वाली एकता कपूर ( Ekta kapoor ) के साथ कई एक्टर्स काम करने की इच्छा रखते हैं। हालांकि एकता से यदि पूछा जाए तो उनकी ख्वाहिश दो ऐसे सेलिब्रिटीज के साथ काम करने की हैं, जिन्होंने बॉलीवुड (bollywood) में अपना परचम लहराया है। एकता कपूर ( Ekta kapoor ) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की क्यों अब उन्होंने खुद के ट्रोल (troll) होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में शामिल हुए ‘भाईजान’, हिना खान ने लूटी महफिल

एकता कपूर ( Ekta kapoor ) ने हाल ही में अपनी बहुचर्चित शो ‘नागिन’ (Show ‘Naagin’) का सीजन 6 लॉन्च किया। शो का कांसेप्ट नागिन का कोरोनावायरस से लड़ने के इर्द-गिर्द है जिसे लेकर एकता ( Ekta )को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस बारे में वे कहती है, “मैंने 17 साल की उम्र से काम करना शुरू किया था और पहले 10 साल में मुझे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा था। मेरे करियर की शुरुआती में ही लोगों ने मुझे अजीब किस्म के नाम दे दिए थे। मुझे याद हैं उस जमाने में ऑरकुट ऐप काफी पॉपुलर था, उसमे सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक था की हम एकता कपूर से कैसे नफरत करते हैं। उस वक्त मैं सोचती थी की लोग मुझसे इतना नफरत क्यों करते हैं? मैंने छोटी उम्र से ट्रोलिंग का सामना कर रही हूं अब इस पड़ाव तक आने के बाद मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग मेरे बारे में क्या बोलते और सोचते है। मोटी चमड़ी हो गई है मेरी

एकता कपूर का स्टूडियो एक धमाके से आया आग की चपेट में

अच्छा लगता हैं ये सुनकर की एक्टर्स मेरे साथ काम करना चाहते हैं और यदि आप मुझसे पूंछो तो मैं अपनी जिंदगी में एक बार दीपिका (Deepika) के साथ काम करना चाहती हूं। वो बेहद खूबसूरत और काफी टैलेंटेड हैं। वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ तो काफी वक्त से काम करने की इच्छा रख रही हूं। फिल्म 83 में उनका कपिल देव का किरदार देखकर तो मैं काफी हैरान रह गई थी। उम्मीद करती हूं कि बॉलीवुड की ये दो पर्सनालिटीज के साथ जिंदगी में एक बार तो काम करने का मौका मिलेगा।”

अला वैकुंठपुरमलो का रीमेक बनने के लिए तैयार हैं एकता कपूर..

टेलीविजन में मैं साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के साथ फिर से काम करना चाहती हूं। मेरे हिसाब ये दोनों अब तक के मेरे लिए बेस्ट एक्टर्स हैं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। इनमे से एक तो नई मां बनी हैं, तो वे काफी व्यस्त हैं वहीं स्मृति से भी कई बार कह चुकी हूं कि उन्हें फिर से टेलीविजन पर आना चाहिए। दिल से मैं साक्षी और स्मृति के साथ फिर से काम करने की चाहत रखती हूं। आज के जनरेशन में मुझे रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का काम भी पसंद आ रहा हैं।

Exit mobile version