छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना नाम कमाने वाली डाइरेक्टर एकता कपूर एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल एकता आए दिन किसी न किसी विवाद में फस जाती हैं। इस बार एकता का विवादों में आने का कारण उनकी अपकमिंग वेब सीरीज का पोस्टर है।
बता दे कि बॉलीवुड में कई बार फिल्मों और गानों की चोरी के आरोप प्रत्यारोप लगते हैं। एकता ने एक दिन पहले ही अपनी वेब सीरीज ‘हिज स्टोरी (His Story)’ का पोस्टर रिलीज किया था, जो समलैंगिकता वाली कहानी को दर्शता है। ये वेब सीरीज भी समलैंगिक रिश्तों पर बनी है, जिसका निर्माण ऑल्ट बालाजी ने किया है।
पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल 2015 में रिलीज हुई फिल्म LEOV के निर्माताओं ने एकता पर पोस्टर को लेकर साहित्यिक चोरी का इल्जाम लगाया है। इतना ही नहीं मेकर्स जहान बक्शी ने इसे हूबहू अपनी फिल्म की नकल बताया। उनका कहना है कि ये पोस्टर के अलावा फिल्म की कहानी भी उनकी पटकथा की कॉपी कि गयी है।
भाजपा विधायक की बहू ने ली सपा की सदस्यता, कहा- पार्टी की नीतियों से है प्रभावित
जिसको लेकर जहान ने ऑल्ट बालाजी और जी 5 पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘भाई ऑल्ट बालाजी क्या तुम ठीक हो? अगर आपको कोई पोस्टर डिजाइनर चाहिए तो मैं आपकी सहायता कर सकता हूं। मैं वादा करता हूं कि ये इतना मंहगा भी नहीं है।’
बता दे कि जहान बक्शी यही नहीं रुके। उन्होंने एकता कपूर पर ट्वीट वार जारी रखते हुए एक और ट्वीट किया था। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म के पोस्टर को किसने बनाया था। साथ ही कहा कि किसी भी फिल्म के लिए पोस्टर पर पैसा और समय लगाना मुश्किल होता है। जिनके पास असली पोस्टर बनाने के पैसे हैं वो दूसरों के पोस्टर कॉपी कर रहे हैं। यह दुखद है।
इस पोस्टर विवाद के बाद अल्ट बालाजी ने एक बयान जारी कर अपनी सफाई पेश की है और जानबूझकर इस तरह की हरकत करने से साफ इनकार किया है। प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘ऑल्ट बालाजी सभी कलाकारों का पूरा सम्मान करता है। हम कभी भी जानबूझकर किसी अन्य कलाकार की कड़ी मेहनत की चोरी नहीं करते। हमारे शो के पोस्टर के निर्माण के लिए हमारे साथ बहुत सारे रचनात्मक साथी जुड़े हुए हैं। हम इस मामले को लेकर अपना काम कर रहे हैं।’