बख्शी का तालाब में बेटे की मौत की खबर पर बुजुर्ग महिला उसके अंतिम संस्कार के लिए कानपुर गई थी। इसी बात का फायदा उठाकर दबंगों ने उसके आवास को ढहाकर कब्जा कर लिया और पक्का निर्माण भी शुरू करा दिया। लौटने के बाद महिला को दबंगों ने वहां से भगा दिया।
जिसके बाद अपने रिश्तेदारों के साथ वह अपनी फरियाद लेकर बीकेटी थाने पहुंची। थाने पर उसे न्याय तो नहीं मिला बल्कि उसके रिश्तेदारों का शांति भंग के आरोप में पुलिस ने चालान कर दिया।
मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव का है। इस गांव की बुजुर्ग महिला सरस्वती को दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है। महिला ने बताया उसके लड़के इंद्रपाल की कानपुर में 24 दिसंबर को मृत्यु हो गई थी। जिस कारण हुआ कानपुर गई थी।
कोरोना वैक्सीन को लेकर पर्चे के माध्यम भ्रामक प्रचार, एफआईआर दर्ज
उनकी गैर मौजूदगी में मौके का फायदा उठाकर गांव के ही मन्ना यादव और उनके घर वालों ने प्रार्थिनी के मकान ; इंदिरा आवासद्ध का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया और आवास में जो सामान रखा था उसे भी गायब कर दिया गया। जब वह लौटकर गांव पहुंची तो पता चला कि उसके मकान को ढहा दिया गया है। और उस जमीन को अपने में मिलाकर पक्का निर्माण कराया जा रहा है।
महिला जब मौके पर पहुंची उसे मन्नालाल के घर की महिलाओं ने पहले धमकाया फिर कहा दस बीस हजार रुपये लेना हो तो ले लो वरना यहां दिखाई मत पडऩा। महिला अपनी बहन के घर पड़ोस के गांव बरगदी चली गई। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया वह नौ जनवरी को जब अपने रिश्तेदार रामजीवन और उसके लड़के अजय के साथ बीकेटी थाने घटना की शिकायत करने पहुंची तो उसकी कोई सुनवाई तो नहीं हुई। दुबारा थाने जाने पर उल्टे उसके रिश्तेदारों को पुलिस ने बंद कर दिया और शांतिभंग में कारवाई कर दी गई।