लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आरोप लगाया कि वाराणसी में ईवीएम (EVM) ट्रकों से ले जाई जा रही थीं। सपा के कार्यकर्ताओं ने उन ट्रकों को रोका है। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने एडीएम एनके सिंह (ADM NK Singh) के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें हटा दिया है।
हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा इस प्रकरण पर मीडिया को पहले ही बता चुके हैं कि वह मशीनें प्रशिक्षण के लिए ले जाई जा रही थीं। प्रशिक्षण ईवीएम को ले जाने में बरती गयी लापरवाही के चलते निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एडीएम एनके सिंह को हटाया गया है।
EVM पर मचा घमासान, अखिलेश यादव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दी सफाई
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक यह मशीनें ट्रेनिंग के लिए लाई गयी थीं। इन्हीं मशीनों से मतगणना अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन राजनीतिक दलों का आरोप निराधार है।
EVM ने उड़ाई नेताओं की नींद, नेता से बने चौकीदार
मतदान वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का कोई लेना देना नहीं है। वहीं सोनभद्र में भी एक एसडीएम को भी निर्वाचन प्रक्रिया से हटा दिया गया था।