Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, 48 घंटे में देना होगा जवाब

mamata banerjee

mamata banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। मुस्लिमों से वोट की अपील पर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है। ममता से 48 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।

चुनाव आयोग ने 3 अप्रैल को दिए उनके बयान के लिए ये कार्रवाई की है.। ममता ने बयान में मुस्लिम मतदाताओं से अपील की थी कि वे अपने वोट को विभिन्न पार्टियों के बीच विभाजित न होने दें और टीएमसी को वोट दें। भाजपा ने उसकी शिकायत की थी।

बंगाल की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है : स्मृति ईरानी

गौरतलब है कि हाल ही में कूच बिहार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता के इस बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि ‘अगर इसी तरह सभी हिंदुओं को एकजुट होने की अपील भाजपा करती तो इलेक्शन कमीशन आठ-दस नोटिस भेज देता और देशभर के अखबारों में उनके खिलाफ संपादकीय छप जाते।’

Exit mobile version