ऊंचाहार (रायबरेली)। NTPC परियोजना में रविवार की रात ब्वायलर में खराबी के चलते बंद हुई यूनिट नंबर दो चालू कर दी गई। इसके चालू होने से परियोजना में 210 मेगावाट बिजली उत्पादन बढ़ गया है। इस समय सभी यूनिटों से उत्पादन हो रहा है।
NTPC परियोजना में 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली यूनिट नंबर दो के ब्वायलर में खराबी आ गई थी। इसके चलते यूनिट बंद हो गई थी। यूनिट बंद होने से बिजली उत्पादन घट गया था। इससे देश के कई राज्यों में बिजली संकट पैदा होने का अंदेशा बढ़ गया था। दो दिन से यूनिट की मरम्मत का काम चल रहा था।
बुधवार को यूनिट को चालू करने की प्रकिया शुरू की गई और शाम को यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया। यूनिट से 210 मेगावट बिजली उत्पादन बढ़ने साथ परियोजना में लगभग 1500 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
विज्ञापन
NTPC की यूनिट नबंर दो के ब्वॉयलर में रिसाव, बिजली उत्पादन ठप
परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि मरम्मत के बाद यूनिट चालू कर दी गई है। सभी यूनिटें पूरी क्षमता से चलाई जा रही हैं।