Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलेक्ट्रानिक कारोबारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दोस्त को वाट्सएप पर मैसेज में लिखा

constable body found hanging

constable body found hanging

नाका क्षेत्र के मोतीनगर में गुरुवार देर रात इलेक्ट्रानिक व्यवसायी आकाश गुप्ता (28) ने अपने मित्र को वाट्सएप पर मैसेज भेजकर फांसी लगा ली। मैसेज देखकर शुक्रवार सुबह पहुंचे दोस्त ने गोदाम में उनका फंदे पर शव लटका देख कर पुलिस को सूचना दी।

नाका पुलिस के मुताबिक आकाश हरदोई जिले के बैटगंज के रहने वाले थे। वह यहां इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यवसाय करते थे। व्यवसाय के कारण मोतीनगर में किराए पर रहते थे। उसी में गोदाम बना रखा था। गुरुवार देर रात दोस्त धीरज के साथ खाना खाया। इसके बाद धीरज घर चले गए। उसके बाद आकाश ने धीरज के वाट्सएप पर मैसेज भेजा।

भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों में टोचिंग के दौरान घुसा तेज रफ्तार तीसरा ट्रक, दो की मौत

धीरज ने शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे मैसेज देखा तो वह भागकर आकाश के घर पहुंचा। मेनगेट अंदर से बंद था। इस पर बाउंड्री वाल फांदकर धीरज अंदर पहुंचा। गोदाम में पंखे से चादर के सहारे आकाश का फंदे पर शव लटका देखकर उसकी चीख निकल पड़ी।

धीरज ने पुलिस और आकाश के परिवारीजनों को सूचना दी। पुलिस पहुंची फंदे से शव को उतारा। इंस्पेक्टर ने बताया कि आकाश ने किस कारण से आत्महत्या की इसकी अभी मूल रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजागया है।

शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में दूल्हे की मौत

. . . मम्मी-पापा को देना रुपये, सबका ख्याल रखना

“मेरे मम्मी-पापा को रुपए दे देना। मेरे भाई और परिवार का ध्यान रखना। मैं बहुत परेशान हूं।“ यह मैसेज सुबह वाट्सएप पर देखते ही धीरज आकाश के घर पहुंचा था। पुलिस ने धीरज के मोबाइल को चेक किया और उससे पूछताछ भी की। पुलिस ने धीरज से आकाश के बारे में जानकारियां भी ली।

Exit mobile version