जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी AIWA ने साल 2019 में टीवी और स्पीकर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी और उसके बाद से कंपनी बाजार से गायब थी। इसी साल अप्रैल में AIWA ने एक साथ कई ऑडियो प्रोडक्ट्स के साथ भारतीय बाजार में वापसी की है। AIWA ने भारत में नेकबैंड और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स जैसे कई प्रोडक्ट पेश किए हैं जिनकी कीमतें 699 रुपये से शुरू होती हैं और 7,999 रुपये तक जाती हैं। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है Aiwa ESBT 460 जो कि एक वायरलेस नेकबैंड है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से हो रही है। Aiwa ESBT 460 की बैटरी लाइफ को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें क्वॉड ड्राइवर दिए गए हैं। Aiwa ESBT 460 को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसा है यह नेकबैंड….
AIWA ESBT 460 कंपनी का एक प्रीमियम वायलरेस नेकबैंड है जो कि क्वॉड ड्राइवर से लैस है। इसमें 8mm के क्वॉड स्पीकर ड्राइवर हैं। इसमें मेमोरी कार्ड लगाने के लिए भी स्लॉट दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5 है जिसकी रेंज 10 मीटर है। नेकबैंड को लेकर कंपनी ने हाई बास का दावा किया है। AIWA ESBT 460 में नेविगेशन के लिए फिजिकल बटन भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी को लेकर 15 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसमें वाइब्रेशन भी है जिसे आप ऑन और ऑफ के दौरान महसूस कर सकते हैं।
स्कूटर चलाते हुए वकील साहब करने लगे मुकदमे पर बहस, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
Aiwa ESBT 460 नेकबैंड की बॉडी प्लास्टिक की है और बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है। बॉडी का टच स्मूथ है और इस्तेमाल करने में सुविधाजनक है। फिटिंग अच्छी है। सभी बटन लेफ्ट कॉलर में दिए गए हैं और बटन वाले हिस्से में सिलिकॉन की कोटिंग है। इसमें कुल तीन बटन में हैं जिनमें दो वॉल्यूम के लिए और एक पावर बटन है। लेफ्ट कॉलर में ही ऊपर की ओर माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है। चार्जिंग के लिए लेफ्ट कॉलर में ही माइक्रो यूएसबी पोर्ट है। Aiwa ESBT 460 लाइटवेट है, इसका कुल वजन 29 ग्राम है। दोनों बड्स को बेहतर फिटिंग के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जिसे आप नीचे की तस्वीर में देख सकते हैं। यह भले ही कंपनी इसे प्रीमियम कह रही है लेकिन इसकी बिल्ड क्वॉलिटी प्रीमियम नहीं है।
जहां तक Aiwa ESBT-460 की परफॉर्मेंस की बात है तो इसमें कंपनी ने किसी प्रकार का न्वाइज कैंसिलेशन नहीं दिया है, जबकि इसी रेंज में बाजार में कई नेकबैंड हैं जिनके साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मिलता है, हालांकि परफॉर्मेंस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। आवाज के मामले में इसने हमें निराश नहीं किया है। इसकी 8mm की क्वॉड स्पीकर ड्राइवर टेक्नोलॉजी अपना काम बखूबी करती है। इसे हमने आईफोन 12 और iqoo 7 के साथ इस्तेमाल किया। हमें कनेक्टिविटी और आवाज को लेकर कोई समस्या नहीं है। माइक को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं है। इसमें पेयरिंग और ऑन-ऑफ के दौरान एक लंबा वाइब्रेशन मिलता है।