नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आपात लैंडिंग कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी। इस वजह से कराची में आपात लैंडिंग करवाकर यात्री का इलाज कराने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
IndiGo flight 6E 1412 from Sharjah to Lucknow was diverted to Karachi due to a medical emergency. Unfortunately, the passenger could not be revived and was declared dead on arrival by the airport medical team: IndiGo
— ANI (@ANI) March 2, 2021
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान के अनुसार, मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1412 की कराची में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आपात लैंडिंग कराई गई। दुर्भाग्य से यात्री की जान नहीं बच सकी और हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जम्मू : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलाम नबी आजाद का पुतला दहन कर किया प्रदर्शन
जियो न्यूज के अनुसार, लखनऊ जा रहा विमान जब पाकिस्तानी एयरस्पेस में था, तभी एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद विमान के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कराची हवाई अड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इजाजत मिलने पर विमान सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कराची के जिन्ना हवाई अड्डे पर उतरा गया।
कराची हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि 67 साल के यात्री हबीबुर रहमान का विमान में ही निधन हो गया था। उन्हें कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकना) आया था। यात्री की मौत होने पर तमाम कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद विमानसुबह 8 बजकर 36 मिनट पर भारत के लिए रवाना हुआ।
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय विमान ने पाकिस्तान में आपात लैंडिंग की हो। इससे पहले नवंबर में सऊदी अरब से भारत आ रहे विमान की पाकिस्तान के कराची में मेडिकल इमरजेंसी के कारण लैंडिंग कराई गई थी। उस समय एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी। उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी थी।